फतेहपुर: जनपद के विकास खण्ड धाता के संयुक्त परिषदीय विद्यालय केशवरायपुर केवटमई धाता फतेहपुर में बच्चों की कुल संख्या 389 है, जिसमें आज 269 बच्चों की उपस्थिति थी आज बच्चों के पुनः विद्यालय आने पर सर्वप्रथम प्रधानाध्यापक सतीश कुमार सिंह ने बच्चों को तिलक चंदन फूल माला के साथ स्वागत किया  साथ  में सहायक अध्यापिका रूपा श्रीवास्तव ,रीता सिंह, आलोक शुक्ला, निरपत सिंह ,शुभम कुमार ,विमल कुमार, दिनेश पाल , आसफा परवीन, रसोईया अनीता देवी ,विमला देवी ,आशा देवी ,सीता देवी, श्रीमती, भी उपस्थिति रहीं । समस्त स्टाफ द्वारा  कोविड-19 का पालन करते हुए बच्चों को सैनिटाइजर वह मास्क लगाकर क्लास रूम में दूर-दूर बैठा कर सुचारू रूप से पढ़ाई कराई गई और साफ सफाई के साथ भोजन का मीनू के अनुसार तहरी के साथ साथ दूध वितरित किया गया गांव के कई अभिभावक बच्चों को लेकर विद्यालय पहुंचे आज विद्यालय खुलने से बच्चों और अभिभावकों में बहुत खुश दिखे। स्कूल खुलने के सुअवसर को लेकर लोगों में भारी उत्साह दिखा । सभी लोगों का कहना यही था कि हमारे बच्चों की पढ़ाई लिखाई सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी जिससे  फिर बच्चों को पढ़ाई करने में मन लगने लगेगा। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डा० अतर सिंह यादव ग्राम प्रधान धरम सिंह के साथ साथ गांव के अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *