जहानाबाद – फतेहपुर: थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रोशनपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। ग्राम रोशनपुर निवासी रामशरण ने बताया कि उसकी निजी भूमि पर उपरोक्त गांव निवासी श्रीराम, जयराम, सर्वेश तथा शिखा राम जानकी ने एक राय होकर जमीन में कब्जा करने के फिराक पर चढ़ाई कर दी जिस पर उन लोगों ने जमकर मारा पीटा, वही प्रतिवादी रामशरण ने बताया आज जब वह अपने खेतों में कार्य करने गया था तभी रामशरण, बलवीर, मलखान, गणेश, किशनपाल आदि ने बुरी तरह मारा पीटा जिसके बाद दोनों पक्षों ने थाने पर तहरीर देकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की। थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है तथा घायलों का मेडिकल कराया गया है।