कासगंज। यूपी के कासगंज जिले के पटियाली विधान सभा के एसबीआर इंटर कालेज में प्रबुद्ध वर्ग विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया… जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीष
चंद्र मिश्रा उपस्थित रहे… वहीं श्री मिश्रा ने कहा कि भाजपा-सपा दोनों दलों ने ब्राह्मणों को ठगने का काम किया है, भाजपा श्रीराम के नाम पर ठेकेदारी कर रही है, रामलला के मंदिर निर्माण के नाम पर करोड़ों रुपये बटोरे गए, जब जागरूक ब्राह्मण इन रुपयों का हिसाब मांग रहा है तो भाजपा नेताओं को मिर्ची लग रही है, उन्होंने कहा कि भाजपा पूरा देश बेचने पर तुली है, भाजपा ने बैंकों को बेच दिया, लोग बैंको से लाखों-लाख रूपये लेकर विदेश में बैठ गये है… उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाया कि वह ब्राह्मण समाज के प्रति अपने मन में खटास रखते हैं, ब्राह्मणों को पकड़ों, एनकाउंटर करो, जो किसी तरह बच जाएं उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया जाए…
उन्होंने कहा कि सूबे में रामराज की बात करने वाली योगी सरकार में पूरी तरह से जंगलराज कायम है… श्री मिश्रा ने आगे कहा कि सन 2007 से 2012 की सरकार याद करिए, बहन जी ने लाखों युवाओं को नोकरी दी थी, साथ ही ब्राह्मणों को आगे बढ़ाने का काम किया था, उसका उदाहरण मैं खुद हूं… अब आप एक हो जाइए… आप भगवान परशुराम के वंशज हैं… ब्राह्मण समाज हमेशा बसपा के साथ रहा है और बसपा ने ब्राह्मणों को सम्मान दिया है…
आज फिर समय की मांग है कि 2022 के चुनाव में यह भाईचारा बने और बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बने… ताकि ब्राह्मण समाज का मान-सम्मान फिर से कायम हो सके… वहीं मीडिया से वार्तालाप करते हुए बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीष चंद्र मिश्रा ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में बसपा की सरकार बनेगी और 2007 से भी ज्यादा सीटें लेकर आयेंगे… बसपा किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी… उन्होने कहा कि अगर बसपा की सरकार बनती है तो उनकी सरकार सोरों को पर्यटन स्थल बनायेंगे…