फतेहपुर। विजयीपुर विकास खण्ड क्षेत्र के लोहारपुर, कुंल्ली, घरवासीपुर, शिवपुरी, छनैनी, चचींड़ा आदि में माइनरों में पानी न आने के कारण धान की नर्सरी सूख रही है… बार-बार बिजली ट्रिपिंग होने व कम वोल्टेज होने के कारण किसानों की सिंचाई बाधित हो रही है… वर्षों पुरानी तारें जर्जर होने के कारण अधिक लोड नहीं दे रहे हैं जिसके कारण कम वोल्टेज होने से किसानों की मोटर जलने की कगार पर होने के कारण सिंचाई बाधित हो रही है…
क्षेत्रीय किसान कनपुरवा गांव के चंद्र भूषण सिंह, ओम प्रकाश सिंह, खखरेरू के कल्लू मिश्रा, दिलीप कुमार, मुन्ना खां, रईस अहमद, चचींड़ा के शिव भजन, अजय सिंह, अरुण कुमार, सरोज, अमर सिंह, छनैनी के ओम प्रकाश, विनोद कुमार, सूरजभान आदि ने बताया कि कई बार उच्चाधिकारियों व क्षेत्रीय प्रतिनिधियों से नहरों में पानी की मांग किया लेकिन इस ओर किसी का ध्यान आकर्षित नहीं हुआ… नहर विभाग के एक्सईएन से बात होने पर उन्होंने बताया कि जरौली पंप में पर्याप्त बिजली न मिलने के कारण जरौली पंप नहीं चल पा रहे हैं… जिस कारण से नहरों में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुंच पा रहा  है…

By Sarvare Alam

(Editor) Sarvare Alam is Editor of VTV India (vtvindia.in) and his qualification is MAJMC.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *