फतेहपुर। वाणिज्य विभाग के सचल दल पर उत्पीड़न करने का आरोप उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश ने शुक्रवार को लगाया… आगरा के व्यापारी को मुद्दा बनाकर संगठन ने सचल दल की उपयोगिता पर सवाल खड़े किए…कोरोना काल में विभाग को हासिल कर का हवाला देकर भी सचल दल पर निशाना साधा…
उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा का प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा… व्यापारिक संगठन ने एक जुलाई 2017 को गठित सचल दल को व्यापारिक उत्पीड़न का डाल करार दिया… देश के व्यापारियों का उत्पीड़न होने की बात रखते हुए आगरा प्रकरण को रखा… अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में वाणिज्य विभाग को व्यापारियों ने अच्छा खासा कर अदा किया… खुलासा किया कि अगर आगरा के व्यापारी का मामला मुख्यमंत्री के पास में जाता तो सचल दल की कारगुजारी समाज के सामने न आ पाती… मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन में प्रदेश से सचल दल को समाप्त करने की मांग की…इस मौके पर प्रेमदत्त उमराव, शिवदत्त त्रिपाठी, कृष्ण कुमार तिवारी, अशरफ भी मौजूद रहे…
