फतेहपुर। कोतवाली से पांच सौ मीटर दूर मंगलवार की रात मान्यता प्राप्त पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ… पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को नामजद करते हुए ग्यारह अज्ञात पर लिखापढ़ी तो कर ली… लेकिन अभी तक एक भी हमलावर नहीं पकड़ा जा सका है.. पुलिस की लचरता के कारण हमलावर धमकियां दे रहे हैं… पुलिस ने घटना वाली रात जिन दो लोगों को बलवा वाले स्थान से हिरासत में लिया था, उन पर 151 की सिर्फ कार्रवाई करके छोड़ दिया गया…
इलाहाबाद से प्रकाशित हिन्दी दैनिक के जिला संवाददाता रईस उद्दीन पर यह हमला हुआ था… वह रोज की तरह अखबार के दफ्तर का काम निपटा कर रात दस बजे न्यू कालोनी ज्वालागंज लौट रहे थे… ज्वालागंज चौराहे पर इन पर जानलेवा हमला हुआ। वह जान बचाकर घर की ओर भागे… हमलावरों ने उन्हें पकड़कर लाठी-डण्डा व लोहे की राड से जमकर मारा पीटा जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गये… इस मामले में पीडि़त की तरफ से इश्तेयाक, अबरार, बिट्टू व रिफाक समेत ग्यारह अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया था… चार दिन का वक्त गुजरने के बावजूद अभी तक पुलिस इस घटना में हाथ मल रही है… हमलावर लगातार मामले में सुलह करने की धमकी दे रहे हैं.. इस मामले में जिस तरह पुलिस हीलाहवाली बरत रही है उससे हमलावरों के हौसले बुलन्द हैं… यदि पुलिस का यही रवैया रहा तो निश्चित तौर पर पत्रकार पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ आवाज उठायेगा…
