फतेहपुर। नये पुलिस कप्तान राजेश कुमार सिंह जिले के सभी थानों की भौगोलिक स्थिति जानने के प्रयासों में लगे हैं… शुक्रवार को उन्होने नेशनल हाईवे के कल्यानपुर थाने का औचक निरीक्षण किया… उन्होने महिला हेल्प डेस्क में आने वाली शिकायतों को गम्भीरता से लिये जाने की बात कही… थाना परिसर में बेहतर साफ-सफाई के निर्देश भी दिये…
पुलिस अधीक्षक ने कल्यानपुर थाने के निरीक्षण में सर्वप्रथम महिला हेल्प डेस्क को देखा… यहां तैनात महिला पुलिस कर्मियों से बातचीत करते हुए एसपी ने कहा कि यहां आने वाली शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये… महिलाओं को थाने आने पर निराशा नही होनी चाहिए उनकी हर समस्या का निस्तारण कराने का प्रयास करें… तत्पश्चात उन्होने कोविड डेस्क का भी देखा… आंगतुक रजिस्टर व विवेचना रजिस्टर का अवलोकन किया… थाने के मालखाने पहुंचकर शस्त्रों की जांच-पड़ताल भी की… मेस का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये…एसपी ने थाना परिसर में साफ-सफाई को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश थाना प्रभारी को दिये…
