फतेहपुर। अमावस्या एवं सावन मास में पड़ने वाले सोमवार के स्नान के मद्देनजर भिटौरा के ओम घाट का दौरा किया… स्नानार्थियों को दिक्कतों से बचाने के लिए सुरक्षा और सुविधा के पर्याप्त इंतजाम किए जाने की जवाबदेही तय की… साफ-सफाई को लेकर भी अलग से जिम्मेदारी सौंपी गई…
डीएम अपूर्वा दुबे ने निरीक्षण के दौरान कहा कि सुरक्षा व्यवस्था पर खास फोकस रखा… बैरिकेडिंग और साफ सफाई पर जोर दिया… जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। गोताखोरों की व्यवस्था पर फोकस रखा… उन्होंने संबंधितों को निर्देशित सुरक्षा संबंधी और ट्रैफिक व्यवस्था सम्बन्धी रूट प्लान समय रहते बनाने के निर्देश दिए… नए कप्तान राजेश कुमार सिंह ने सुरक्षा और ट्रैफिक को लेकर जवाबदेही तय की…
