फतेहपुर। गंगा समग्र द्वारा विगत 15 जून से प्रारंभ वृहद वृक्षारोपण अभियान भिटौरा पहुँचा… दूजी देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया… नीम, पीपल, बरगद, गूलर, पाकड़, आंवला, बेल, सागौन, आम, कटहल आदि कई प्रकार के छायादार एवं फलदार वृक्षों का रोपण गंगा समग्र के कार्यकर्ताओं और छात्र-छात्राओं द्वारा कॉलेज परिसर में किया गया…
कार्यक्रम में प्रमुख सहभागिता सदर विधायक विक्रम सिंह की रही… इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह ज्ञानेंद्र सिंह, जिला कार्यवाह प्रदीप सिंह एवं जिला प्रचारक शुभम ने फलदार पौधों का रोपण किया… वृक्षों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सदर विधायक ने कहा वृक्ष हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं… कोरोना काल में हम सबने देखा कि ऑक्सीजन के लिए कितनी मारामारी रही… वृक्ष हमें निःशुल्क ऑक्सीजन देने वाले ऐसे प्लांट हैं जो कभी भी किसी शुल्क की मांग नहीं करते… पौधों का संरक्षण हम सबका दायित्व है… कॉलेज के अध्यक्ष आरपी मौर्य ने विश्वास दिलाया कि रोपित सभी पौधों का संरक्षण कॉलेज की ओर से किया जाएगा… जिला संयोजक कुलदीप सिंह भदौरिया ने बताया कि गंगा समग्र ने गंगा किनारे के गांवों और विद्यालयों में 5000 पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा है, ताकि गंगा किनारे अधिक से अधिक हरियाली हो सके… अभी तक लगभग 3,000 वृक्षों का रोपण किया जा चुका है। बाकी बचे लगभग 2000 पौधों को गंगा से पांच किलोमीटर के दायरे में ऐसी जगह रोपित किया जाएगा, जहाँ उनका भली-भांति संरक्षण हो सके। कार्यक्रम में अजमेर सिंह, अरुण सिंह परिहार, संतोष तिवारी, धीरज राठौर, नामित सभासद कविता रस्तोगी, वंदना द्विवेदी, रविंद्र द्विवेदी, आलोक द्विवेदी, सुयश सिंह, वरुण तिवारी, सुमित द्विवेदी आदि उपस्थित रहे…
