फतेहपुर। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के बैनर तले गुरुवार भी धरना प्रदर्शन जारी रहा… अधिशाषी अभियंता पर समस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया… संगठन ने उत्पीड़न के साथ दबाव बनाकर काम लिए जाने का भी मुद्दा जोरशोर से उठाया…
आबूनगर विद्युत उप केंद्र में धरने के दूसरे दिन जनपदीय सचिव रवि कुमार ने विभाग के बड़े अफसरों पर निशाना साधा… 6 सूत्री मांगों को रखते हुए अधिशाषी अभियंता पर बातचीत को तवज्जो न दिए जाने का आरोप लगाया… अवर अभियंताओं की वेतन कटौती करते हुए काम के दौरान प्रताडि़त करने की बात पर नारेबाजी की… एसडीओ विनय कुमार ने उपखंड अधिकारियों की डीजल गाड़ी को धनराशि निर्गत न किए जाने और दो साल से अवर अभियंताओं को पेट्रोल भत्ता न दिए जाने का मामला उठाया… धरने में विभागीय स्तर पर तार, फ्यूज, सीढ़ी की समस्या रखी गई… कैश काउंटर पर कागज और काटन न उपलब्ध होने की भी बात संगठन ने पेश की… उच्चाधिकारियों के जरिए किसी तरह की बातचीत न किए जाने से संगठन ने शनिवार को भी धरना जारी रखने का ऐलान किया… इस मौके पर फूलचंद भारती, संजय कुमार, मोहम्मद जाहिद सिद्दीकी, पवन सिंह, रिंकू सेठ, प्रमोद कुमार, बसंतलाल, संतोष श्रीवास्तव, सुन्दरम यादव, अमित कुमार, विवेक शर्मा, विवेक कुमार मौर्य, निलेश मिश्रा, अयाज अहमद अंसारी, गिरजाशंकर यादव, सत्यनारायण यादव, विनोद कुमार, राकेश यादव भी मौजूद रहे…
