फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के रेवाड़ी चौराहा के समीप एनएच-2 पर मंगलवार की देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दिया जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये… उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया…
जानकारी के अनुसार कानपुर देहात के मूसानगर निवासी ज्ञान सिंह का 35 वर्षीय पुत्र अनूप यादव कानपुर में ही किसी एजेन्सी में नौकरी करता था… बताते हैं कि कल शाम वह किसी काम से फतेहपुर जनपद आया था… वापस लौटते समय लगभग 40 वर्षीय अज्ञात युवक ने उससे लिफ्ट मांग ली… जिसे बैठाकर दोनों कानपुर की ओर जा रहे थे बाइक जैसे ही रेवाड़ी चौराहा एनएच-2 के समीप पहुंची तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन बाइक में टक्कर मारता हुआ निकल गया… जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये… सूचना पाकर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया… जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया… वहीं सूचना पर पुलिस ने जिला चिकित्सालय मार्च्युरी पहुंच शवों को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया…
करंट की चपेट में आकर युवक झुलसा
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम देवमई में बुधवार की सुबह घरेलू बिजली ठीक करते समय करंट की चपेट में आ जाने से 42 वर्षीय युवक गम्भीर रूप से झुलस गया जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया… जहां उसकी हालत गम्भीर देख कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया…
जानकारी के अनुसार देवमई गांव निवासी सुरेन्द्र बाजपेयी का पुत्र योगेन्द्र बाजपेयी आज सुबह घरेलू बिजली ठीक कर रहा था तभी वह करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया। परिजनों ने उसे सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया… जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत चिन्ताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया…