फतेहपुर। शहर के एक बहुचर्चित भू-माफिया ने अपने समर्थकों के साथ एक मान्यता प्राप्त पत्रकार पर मंगलवार की देर रात ईंट-पत्थर व लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया… बीच-बचाव करने वाले भी कई लोग घायल हो गए…
भू-माफियाओं के हाथ इतने बुलंद हैं कि हर सरकार में उनकी दबंगई देखने को मिल जाती है… ये भू-माफिया अपने वर्चस्व को कायम रखने के लिए सफेद पोशाक धारण कर माफियागीरी वाले कार्यां को अंजाम देने के लिए गुर्गे पाले रखते हैं… उन गुर्गां से हमला कराकर जनता के बीच अपनी तूती बुलवाने का काम करते हैं… धन-बल से हर सरकार में सांठगांठ कर ऊंची पैठ बना लेते हैं… जिससे इनको भरपूर संरक्षण मिलता है… इसी संरक्षण का असर यह है कि आम आदमी तो दूर पत्रकारों पर भी जानलेवा हमला कराते हैं… इसका जीता-जागता उदाहरण मंगलवार की रात करीब दस बजे सदर कोतवाली से कुछ ही दूरी भीड़-भाड़ वाले ज्वालागंज चौराहा पर देखने को मिला… मंगलवार की रात अपने कार्यालय से घर जाते समय शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार रईसउद्दीन पर भू-माफिया इश्तियाक कालिया अपने समर्थकों के साथ जान से मारने की नियत से लोहा की राड़ से वार कर दिया जिससे उक्त पत्रकार गम्भीर रूप से घायल हो गये… उन्हें पुलिस ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया… जहां इलाज चल रहा है… उपचार दौरान वरिष्ठ पत्रकार रईसउद्दीन निवासी ज्वालागंज न्यू कालोनी थाना कोतवाली ने बताया कि मंगलवार की रात वह अपने अखबार के कार्यालय से खबर भेजने के बाद घर आ रहे थे… तभी घर के पास ही भू-माफिया इश्तेयाक कालिया ने अपने समर्थकों के साथ जानलेवा हमला कर दिया… जान बचाने के लिए घर की तरफ दौड़े तो उनको घर के दरवाजे से खींच लिया और सरियां से वार कर दिया जिससे उनका सिर फट गया और पैर की हड्डी टूट गई…. उन्होंने कहा कि भू-माफिया ने अपनी दबगंई कायम रखने के लिए यह हमला किया है… उधर पुलिस ने आधा दर्जन नामजद सहित करीब एक दर्जन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है…

By Sarvare Alam

(Editor) Sarvare Alam is Editor of VTV India (vtvindia.in) and his qualification is MAJMC.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *