फतेहपुर। कोरोना महामारी के दौरान डॉ0 भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला महाविद्यालय के बन्द हॉस्टल को परीक्षाओं को देखते हुए पुनः खुलवाने की मांग को लेकर छात्राओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर जिलाधिकरी विनीता सिंह से मिलकर हॉस्टल को खुलवाए जाने की गुहार लगाई…
एडीएम को सौपे मांग पत्र में छात्राओं ने बताया कि राजेन्द्र सिंह रज्जू भइया विश्विद्यालय की बीएससी द्वितीय वर्ष व तृतीय वर्ष, बीए द्वितीय व तृतीय वर्ष, एमए व बीएड संकाय की परीक्षा शुरू हो रही हैं… दूर दराज के गांवों में रहने वाली छात्राएं हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती थी लेकिन कोरोना काल में हॉस्टल बन्द हो गये थे… परीक्षाएं शुरू होने से छात्रोंओ को प्रतिदिन आने जाने में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिससे छात्राओं की पढ़ाई बाधित होती है… उन्होंने परीक्षाओं की तैयारियों एवं छात्राओं की समस्याओं को देखते हुए बन्द हॉस्टल को खुलवाए जाने की मांग किया… इस मौके पर रेखा देवी, अंजुला देवी, सुमित्रा देवी, लक्ष्मी सोनी, आरती देवी, प्रतिमा देवी, स्वाति देवी, शालिनी देवी, नेहा पटेल, शीला देवी, शालिनी गुलशन, रेखा, अनामिका, लीलावती, सोनी देवी, विनीता देवी, प्रियंका देवी आदि छात्राएं मौजूद रहीं…
