फतेहपुर। दुर्दशाग्रस्त बिन्दकी कस्बे के रोडवेज बस स्टाप का सुन्दरीकरण कराये जाने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया से मुलाकात की… उन्हें मांगों का एक ज्ञापन सौंपा… परिवहन मंत्री ने शीघ्र ही इस पर कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया है…
परिवहन मंत्री अशोक कटारिया को दिये गये ज्ञापन में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने बताया कि तहसील मुख्यालय बिन्दकी स्वयं एक बड़ा व्यापारिक केन्द्र है… नगर में परिवहन निगम का बस स्टोशन एक विशाल परिसर में बना हुआ है… जिस पर सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं लेकिन विगत कई वर्षों से विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते उपरोक्त बस स्टाप उपेक्षा का शिकार है… नगर से प्रतिदिन सैकड़ों बसों का आवागमन होता है… उनमें से एक भी बस बस स्टाप में खड़ी नहीं होती है… बताया कि वर्तमान में एक कर्मचारी बस स्टाप में तैनात नहीं है… बस स्टाप का बेशकीमती भवन खण्डहर में तब्दील हो गया है एवं अराजकतत्वों का अड्डा बन चुका है… इससे यहां यात्रियों को भारी असुविधा होती है… वहीं नगर में जाम की भी समस्या बनी रहती है क्योंकि बसें व्यस्त मुख्य मार्ग में ही सवारियों को उतारती व बैठाती हैं जिससे अक्सर दुर्घटना होती रहती है… एक ओर जहां विकास कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं वहीं यहां जो विकास रहा है वही ध्वस्त होता जा रहा है… परिवहन मंत्री ने मांग किया कि राजकीय बस स्टाप बिन्दकी को पुनः संचालित कराये जाने व आवश्यक कर्मचारियों की नियुक्ति व उप डिपो बनाया जाये… जिससे यात्रियों को सुविधा हो सके और राजकीय बस स्टाप को पुनर्जीवन मिल सके…

By Sarvare Alam

(Editor) Sarvare Alam is Editor of VTV India (vtvindia.in) and his qualification is MAJMC.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *