फतेहपुर। पर्यावरण को बचाना है तो वृक्ष लगाना है इसी उद्देश्य से आज गंगा बचाओ सेवा समिति द्वारा 21 फलदार वृक्ष रोपित किए गए उनकी सुरक्षा हेतु संकल्प दिलाया… गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल व प्रदेश महासचिव विनोद गुप्ता के नेतृत्व में पीलू तले चौराहा स्थित राजेश दीक्षित उर्फ राजू पंडित के आवास में 21 फलदार व छायादार वृक्ष रोपित किए गए… जिसमें आम, अमरूद, करौंदा, आंवला, संतरा, पीपल, बरगद, मीठी नीम, तुलसी आदि शामिल है… गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल ने पौध रोपित करने के बाद परिवार की मुखिया श्रीमती दीक्षित को उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपते हुए संकल्प दिलाया… प्रदेश महासचिव विनोद गुप्ता ने कहा कि धरती को हरा-भरा बनाने के लिए वृक्ष लगाना अति आवश्यक है जिससे आने वाले समय में शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके। इस मौके पर गिरजा शंकर सोनी, आशीष अग्रहरी, गौरव दीक्षित, अंजली दीक्षित, गगन दीक्षित, आकाश मोदनवाल, मनोज सोनी आदि रहे…