फतेहपुर। अपराधियों के हौसले पस्त कर कानून व्यवस्था को चुस्त व दुरस्त किया जायेगा… अवैध गतिविधियो में शामिल आपराधिकतत्वों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जायेगी। उक्त बाते नवागंतुक पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही…
बुधवार को गौतमबुद्धनगर के डीसीपी के पद से जनपद के पुलिस अधीक्षक के पद पर स्थानान्तरित होकर आये राजेश कुमार सिंह ने पुलिस लाइन स्थित कांफ्रेंस हाल में पत्रकारो से बातचीत के दौरान अपने अनुभव साझा किये… 1991 बैच के पीपीएस अफसर के रूप में नियुक्त होने के बाद प्रथम पोस्टिंग सीओ लखीमपुर खीरी बने… विभिन्न जनपदों में बतौर सीओ कार्य किया… सेवा काल के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अधिकतर नियुक्त रहे। वर्ष 2011 में आपीएस कैडर मिलने के पश्चात पुलिस अधीक्षक के रूप में उनकी यह पहली तैनाती है… बतौर अपर पुलिस अधीक्षक अलीगढ़, एटा, संभल, मुरादाबाद, जनपदों में तैनात रहें। जनपद तैनाती से पहले डीसीपी गौतम नगर रहे… एसटीएफ में तैनात रह चुके तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक की तैनाती से जनपद वासियों में बेहतर कानून व्यवस्था के साथ बेहतर पुलिसलिसिंग होने की आशाएं है… पत्रकारो से बातचीत के दौरान उन्होंने बेहतर कानून व्यवस्था के साथ आपराधिक तत्वों पर लगाम लगाना और कानून का शासन कायम रखना महिला सुरक्षा और साम्प्रदायिक सौहाद्र बनाये रखने के लिये कार्य करना अपनी पहली प्राथमिकता बताया… उन्होंने पूर्व की घटनाओं के खुलासे के लिये नये सिरे से टीमें बनांकर घटना का खुलासा करने की बात कही… साइबर अपराध के बाबत बताया कि जनपद में गठित साइबर सेल को और अधिक सक्रिय कर घटनाओं पर बारीकी से विवेचना कर घटनाओं का खुलासा किया जायेगा… उन्होंने कहाकि घटनाओं के अपराधी बक्शे नही जायँगे अपराध करने वालो की जगह जेल की सलाखें के पीछे है… इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार क्षेत्राधिकारी सदर संजय कुमार सिंह रहे…
