फतेहपुर। गर्भवती महिलाओं एवं जीरो से 05 वर्ष के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार हेतु कुपोषण की सही से पहचान व प्रबन्धन हेतु एक जुलाई से दो अक्टूबर तक चलने वाले संभव अभियान का प्राथमिक विद्यालय मुराइन टोला में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया… तत्पश्चात पांच गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार का वितरण किया…
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान के तहत जीरो से 05 वर्ष के बच्चों को लक्षित करते हुए उनके सुपोषण की स्थिति में लाया जाए… वजन सप्ताह में चिन्हित किये गए संभव व सैम, मैम, गम्भीर अल्प वजन बच्चों के लिए सघन सामुदायिक गतिविधिया जैसे सप्ताह गृह भ्रमण, स्वास्थ्य जांच, चिकित्सीय उपचार, पोषण पुनर्वास केन्द्र/चिकित्सा में सन्दर्भन आयोजित किया जाए… उन्होंने कहा कि तीन माह के अभियान का मुख्य उद्देश्य पोषण की स्थिति में सुधार लाना है… सितम्बर माह में 20-25 सितम्बर के मध्य पुनः वजन सप्ताह का अयोजन किया जाय और प्रगति का निर्धारण किया जाए… कुपोषण की रोकथाम के लिए रणनीति के तहत कार्य किया जाए और पोषण प्रोत्साहन के अन्य थीम पर भी जन जागरूकता संबंधी गतिविधिया आयोजित की जाएं। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी जया त्रिपाठी, सीडीपीओ एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं…
