फतेहपुर। दबंगों की अश्लील हरकतों व मारपीट से परेशान सगी बहनों को जब पुलिस से न्याय नहीं मिला तो कन्या फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो0 आसिफ की अगुवई में नवागंतुक पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह से मुलाकात कर अपना दर्द बयान किया… उधर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना रहा कि यदि सगी बहनों को न्याय न मिला तो उसकी लड़ाई संगठन लड़ने का काम करेगा…
बुधवार को पुलिस अधीक्षक को दिये गये शिकायती पत्र में शबनम बानो पुत्री इस्लामुद्दीन निवासी ग्राम नौबस्ता मण्डासरांय मोहन सलेमपुर थाना थरियांव ने बताया कि वह अपनी मां के साथ अपने ननिहाल में अपने भाई इस्तेखार अहमद व एक छोटी बहन के साथ रहती है… कुछ दिन पूर्व उसकी मां की भी मृत्यु हो चुकी है। वह अपने भाई-बहन के साथ अकेली रहती है… मेहनत मजदूरी करके अपना भरण पोषण करती है। 13 जुलाई की शाम छह बजे वह व उसकी बहन घर पर अकेली थी… तभी मण्डासराय के रहने वाले अफसर, अफजल, आमिर, आजम पुत्रगण आरिफ उसके घर में जबरन घुस आये और उसके साथ जबरदस्ती करने लगे… चीख-पुकार सुनकर उसकी बहन बचाने के लिए आयी तो उसको भी पकड़कर अश्लील हरकत शुरू कर दी… उसे व उसकी बहन को दबंगों ने लाठी-डण्डों से जमकर मारापीटा… जिससे दोनों के गम्भीर चोटे आयी हैं। चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग इकट्ठा होने लगे तब दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी बहन के जेवरात भी लूटकर फरार हो गये… मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए जब वह थरियांव थाने पहुंची तो सरकारी गाड़ी से पुलिस कर्मी उसकी बहन व उसे अस्पताल छोड़कर चले गये… रात भर वह व उसकी बहन अस्पताल के बाहर बैठी रहीं लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की… बताया कि इससे पूर्व भी दबंग उसके साथ अश्लील हरकत कर चुके हैं। पुलिस विरोधियों से मिली हुयी है… पीडि़ता ने उक्त प्रकरण की जांच कराकर उचित कार्रवाई कराये जाने की मांग की है… उधर कन्या फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो0 आसिफ का कहना रहा कि उन्हें नवागंतुक पुलिस अधीक्षक पर भरोसा है कि पीडि़त बहनों को न्याय अवश्य मिलेगा… यदि ऐसा नहीं हुआ तो संगठन बहनों की लड़ाई लड़ने के लिए विवश हो जायेगा…
