• जिला पंचायत सदस्य के रूप में 4 परास्नातक एवं 15 स्नातक ने ली पद व गोपनीयता की शपथ
  • सदस्य के रूप में 10 इंटरमीडिएट, 8 हाईस्कूल, 2 जूनियर हाईस्कूल, 1 प्राईमरी, 2 अन्य व 4 निरक्षरों ने भी ली शपथ
  • सभी सदस्यों को राजनीतिक दलगत से ऊपर उठकर साथ लेकर किया जाएगा विकास कार्य : अभय सिंह

फतेहपुर: जनपद के विकास कार्य को मुख्य विकास की धारा से जोड़ने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष ने शपथ ग्रहण के बाद ही पहल तेज कर दी है। बकौल जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू सिंह विकास ही हमारा ध्येय व लक्ष्य है जिसके लिए हम सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को एकजुट होकर एवं दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आपसी सामंजस्य से काम करते हुए जिले की काया पलटने का काम किया जाएगा।
बताते चलें कि बीते दिनों जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा से समर्थित प्रत्याशी अभय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर प्रचण्ड मतों से जीत हासिल की जिसके बाद सोमवार को भव्य रूप से शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही जनपद के अन्य लोगों ने भी शिरकत करते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ के साक्षी बनें। वहीं शपथ ग्रहण के तुरंत बाद ही बोर्ड की पहली बैठक भी आयोजित की गई जिसमें सदस्य एवं विभागीय कर्मचारियों का परिचय से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। पहली बैठक में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने सदस्यों को साथ मिलकर एवं दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करते हुए विकास कार्यों को प्राथमिकता देने का भरोसा दिलाया।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने विभागीय अधिकारियों को जिला पंचायत सदस्यों को सम्मान देते हुए कार्य करने को बात कही एवं पुलिस विभाग से सम्मान देने व सम्मान लेने की बात कहते हुए जायज़ व नियमानुसार कार्य करने की बात कही। साथ ही नवनिर्वाचित सदस्यों को स्पष्ट बताया कि किसी के बहकावे एवं भ्रम में आकर अपने दिलोदिमाग में फितूर न पालें जिसके बाद बताया कि जिला पंचायत का सालाना वित्तीय बजट महज 25 करोड़ रुपए है जिसमें विभागीय वेतन एवं अन्य खर्चे भी वहन किये जाते हैं जिसके कटौती के बाद विकास कार्यो के लिए सालाना लगभग 22 करोड़ रुपए बचता है जिसके तहत प्रत्येक सदस्यों के अंतर्गत लगभग 40 – 50 लाख रुपए प्रत्येक साल का कार्य कराया जा सकता है।
इसी दौरान उपस्थित विभागीय अधिकारियों से प्रत्येक विभाग की संचालित योजनाओं में जिला पंचायत सदस्यों को भी सहभागी बनाये जाने की बात कही वहीं बैठक में न आने वाले अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए आगामी बैठक में हरहाल में उपस्थित होने की बात कही।

शिक्षित बोर्ड के सदस्यों का रहेगा दखल

बताते चलें कि जिला पंचायत परिषद में शिक्षित सदस्यों का दबदबा रहेगा क्योंकि वर्तमान में 46 सदस्यीय परिषद में 4 सदस्य परास्नातक, 15 सदस्य स्नातक, 10 सदस्य इंटरमीडिएट, 8 सदस्य हाईस्कूल/मैट्रिक, 2 सदस्य जूनियर हाईस्कूल, 1 सदस्य प्राथमिक, 2 सदस्य अन्य शिक्षा से पास हैं तो महज़ 4 सदस्य निरक्षर निर्वाचित हुए हैं। इस प्रकार से देखा जाए तो बोर्ड में शिक्षित सदस्यों की तादाद के मुताबिक बहुत ही प्रभावी ढंग से सदन चलेगा।

नौरत्नों की चर्चा पर जोर शुरू

जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई पहली बैठक में प्रत्येक सदस्यों को कार्यालय की ओर से प्रयोग होने वाली सामग्री जैसे लेटरपैड, विज़िटिंग कार्ड, प्रिंट लिफाफे, पेन, डायरी व अन्य के साथ ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष की ओर से फाइल बैग भी सप्रेम भेंट की गई। इसी दौरान एजेंडा पर चर्चा करते हुए समितियों के गठन करने पर भी चर्चा हुई जिसमें 6 समितियों में प्रत्येक में 9 – 9 सदस्यों को रखे जाने आदि पर गहनता से चर्चा हुई जिसके बाद चर्चा के दौर में देखा गया कि सदस्य ये चर्चा करते रहें कि अध्यक्ष के खास यानी नौरत्न कौन होंगे?

तस्कीन बानो की हुई तारीफ़

वार्ड नम्बर 22 बाग बादशाही से निर्वाचित होकर आयीं जिला पंचायत सदस्य तसकीन बानो की जिला पंचायत अध्यक्ष ने जमकर तारीफ की। बताते चलें कि जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने परिचय के दौरान तसकीन बानो के बारे में सदन से अवगत कराया कि तसकीन बानों बैंगलोर में कम्प्यूटर इंजीनियर रही हैं जो गाँव मे आकर लोगों के कहने पर चुनाव लड़ गयीं और विजयी हुई हैं, साथ ही कहा कि इनकी योग्यता का हमें लाभ मिलेगा।
चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग को दी गयी सूचना के मुताबिक नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य तसकीन बानो बैंगलोर विश्वविद्यालय से बीसीए पास हैं एवं युवा नारी हैं जिससे निश्चित तौर पर बोर्ड को फायदा होगा।

बोर्ड में महज एक ब्राह्मण सदस्य है शामिल

वार्ड नम्बर 39 गढ़ा क्षेत्र से हिमांशु त्रिपाठी ने जिला पंचायत सदस्य के रूप में निर्वाचित होकर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। बताते चलें कि इस बार जिला पंचायत परिषद में हिमांशु त्रिपाठी के रूप में एक ब्राह्मण सदस्य ने सदन में अपनी जगह बनाई है। आपको बता दें कि हिमांशु त्रिपाठी ने गढ़ा क्षेत्र में अपने प्रतिद्वंद्वी के रूप में पटेल समाज या खासकर यूं कहें कि जमुना कटरी क्षेत्र के कद्दावर नेता एडवोकेट नर सिंह पटेल की पत्नी को हराकर जिला पंचायत सदस्य के रूप में जीत हासिल की है।

43 प्रतिशत महिलाओं की है बोर्ड में भागीदारी

वर्तमान में 46 में से 20 महिलाओं ने जीत दर्ज करते हुए मिनी विधायक अर्थात जिला पंचायत सदस्य का पद हासिल किया है।
बताते चलें कि संवत से सुनीता, मकनपुर से शोभा देवी, अलदातपुर से शोभा देवी, सनगाँव से मंजू सिंह, कोराई से संगीता देवी, मौहार से प्रीति देवी, अमौली से राम देवी, डिघरूवा से सुनीता देवी, बाग बादशाही से तसकीन बानो, सिजौली से माधुरी, मंडराँव से सुमन देवी, शाह से दिलसिया, शाखा से आराधना देवी, सांतो धरमपुर से ज्ञानमती, विजयीपुर से आरती यादव, रायपुर भसरौल से अर्चना, धाता से अनीता देवी, डेडासई से सीता देवी, खैरई से उज़मा बानो एवं बुदवन वार्ड से कामिनी देवी ने जीत हासिल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *