फतेहपुर। स्वतंत्रता संग्राम के योद्धा शहीद डिप्टी कलेक्टर हिकमतउल्ला खां साहब के बलिदान दिवस पर संस्थान की ओर से हिकमतउल्ला खां पार्क में गोष्ठी का आयोजन किया गया… जिसमें वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से रोशनी डाली… वक्ताओं ने कहा कि अंग्रेजों से बगावत करके उन्होने दस जून को जेल खोला और 32 दिन तक आजाद हुकूमत की और आज ही के दिन अंग्रेजों ने उनको फांसी देकर शहीद कर दिया था…
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए शहीद डिप्टी कलेक्टर हिकमत उल्ला सेवा संस्थान के अध्यक्ष मुहीउद्दीन एडवोकेट ने कहा कि 1857 के स्वतंत्रता आन्दोलन के विद्रोह के समय हिमतउल्ला साहब डिप्टी कलेक्टर पद पर तैनात थे… विद्रोह कर अंग्रेजों से बगावत कर दी थी… खागा के दरियाव सिंह व उनके पुत्र सुजान सिंह, जमरावां के शिवदयाल रघुवंशी व जोधा सिंह अट्ैया का साथ देकर दस जून को जेल खोल दिया और 32 दिन की आजाद हुकूमत की… मुख्य अतिथि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश सिंह एडवोकेट ने बताया कि हमारे पूर्वजों ने अपने खून से सींच कर यह आजादी हासिल की है और आज ही के दिन 12 जुलाई को अंग्रेजों ने उनको कोतवाली गेट पर फांसी देकर शहीद कर दिया था… संस्था उपाध्यक्ष असलम ने बताया कि गद्दारों के कारण हिकमत उल्ला साहब गिरफ्तार हुए थे और नाना साहब ने हिकमतउल्ला साहब को जनपद का प्रशासक नियुक्त किया था। एक महीने की आजाद हुकूमत कायम की थी… बार एसोसिएशन के महामंत्री आशीष गौड़ एडवोकेट ने गोष्ठी का संचालन किया तत्पश्चात सभी लोग शहीद स्थल कोतवाली पहुंचे और उनकी आत्मा की शांति हेतु दुआएं मांगी… इस मौके पर मो0 आसिफ एडवोकेट, डीएस पटेल एडवोकेट, अमर सिंह एडवोकेट, एजाज खान एडवोकेट, फैजान एडवोकेट, एहसान नेता, फजलुर रहमान एडवोकेट, अरशद, परवेज, आफताब, शाहनवाज खान, अब्दुल मुईद, मौलाना हमीद, लड्डन, कमा खां एडवोकेट, फरजान उद्दीन, माविया, अरसलान जाफरी आदि लोग मौजूद रहे…

@रिपोर्ट- शिव कुमार मौर्य

By Sarvare Alam

(Editor) Sarvare Alam is Editor of VTV India (vtvindia.in) and his qualification is MAJMC.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *