फतेहपुर। नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन जिला पंचायत भवन प्रांगण में आयोजित किया गया… जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व प्रदेश के राज्यमंत्री व पंचायत चुनाव प्रभारी रणवेंद्र प्रताप उर्फ धुन्नी सिंह ने शिरकत की… कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे द्वारा नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू भईया को पद एवं गोपनीता की शपथ दिलवाई तत्पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह द्वारा सभी 45 सदस्यों को शपथ दिलवाई गयी… सभी नवनिर्वाचित सदस्यों की शपथ ग्रहण के पश्चात मुख्य विकास अधिकारी व सत्य प्रकाश व अपर मुख्य अधिकारी के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा सदन की प्रथम बैठक आयोजित की गयी… जिसमे सदस्यों को उनके दायित्वों एव कर्तव्यों के बारे में जानकारी देने के साथ ही क्षेत्र के विकास का खाका खींचा गया… अपर मुख्य अधिकारी द्वारा सर्वप्रथम बैठक के एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए बोर्ड द्वारा समितियों के गठन व अध्यक्ष को वित्तीय सम्बंधित शक्तियां देने पर सदस्यों ने सर्व सम्मति से सहमति जताई… बैठक के दौरान मौजूद जिला प्रशासन एव सम्बंधित इकाइयों के अधिकरियों से परिचय प्राप्त करने के साथ ही उनके विभागों से सम्बंधित जनाकारी भी हासिल की गयी… योजनाओं के बावत सदस्यों को अवगत काराये जाने के लिये निर्देशित किया गया। इस दौरान जिला पंचायत स्तर पर शासन द्वारा निर्धारित बजट के अनुरूप सदस्यों को अपने अपने वार्ड के विकास के लिये 40 से पचास लाख रुपये मूल्य की योजनाओं को बनांकर एक सप्ताह के अंदर प्रस्ताव भेजने की सरम्मति से सहमति बनाई गई… प्रस्ताव मिलने के पश्चात विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने का आश्वसन दिया गया… बैठक के दौरान अन्य विभागों को जारी नोटिस के बावजूद उनके अधिकरियों व प्रतिनिधियों को न भेजे जाने पर अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए अगली बैठके में अनुपस्थित पाय जाने पर शासन को शिकायत भेजने को कहा… बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि चुंनाव समाप्त होने के बाद सभी सभी सदस्य सदन के सदस्य हैं जो जिला पंचायत के परिवार है… उन्होंने अन्य राजनैतिक दलों से सम्बंधित सदस्यों को आश्वासन देते हुए कहा कि जनता के प्रति जवाबदेही होने के नाते सदस्यों का लक्ष्य अपने-अपने क्षेत्र का विकास कराना है… उन्होंने कहा कि सीमित संसधान होने के बाद भी गांवों से लेकर मजरों तक का विकास कराने के लिये जिला पंचायत संकल्पित है… सदस्यों द्वारा बिजली, पेयजल सम्बंधित समस्याएं बताई गई। जिन्हें बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता को अवगत कराते हुए शीघ्र ही निस्तारित कराने को कहा गया… पेयजल सम्बंधित समस्याओं के बाबत गांवों में पेयजल की व्यवस्था के लिये एग्रो व जल निगम के जरिए हैंडपंपो को लगवाये जाने का आश्वासन दिया गया… गांवों में लाइट आदि लगाने पर भी सहमति बनी… सदस्यों ने उनके प्रस्ताव को लेटर पेड में लिखकर एक सप्ताह में भेजने को कहा गया… इस मौके पर सदर विधायक विक्रम सिंह, आयाह शाह विधायक विकास गुप्ता, खागा विधायक कृष्ण पासवान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ निवेदिता सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, पूर्व मंत्री राधेश्याम गुप्ता, पूर्व मंत्री राजेन्द्र पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपाई, प्रमोद द्विवेदी, प्रभुदत्त दीक्षित, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नर सिंह पटेल, नवनिर्वाचित सदस्यों में अभय सिंह रिंकू लोहरी, संगीता राज पासवान, तस्कीन बानो, सुनीता राज, सलमान अहमद, प्रीति सिंह, मोहर सिंह पटेल, मनोज गुप्ता, हिमांशु, विक्रम सिंह, सीता गिहार, मुन्ना सिंह, कपिल यादव, राकेश प्रजापति आदि रहे…

By Sarvare Alam

(Editor) Sarvare Alam is Editor of VTV India (vtvindia.in) and his qualification is MAJMC.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *