फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के इच्छा का पुरवा मजरे कूधन गांव में सम्पत्ति के बटवारे को लेकर लगभग दो माह पूर्व बड़े भाई पर जानलेवा हमला करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने संजय शुक्ला के ट्यूबवेल के बाहर से घटना में प्रयुक्त आला कत्ल तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया… पकड़े गये अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया है…
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के दिशा-निर्देशन में वांछित एवं वारंटियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सुल्तानपुर घोष थाना प्रभारी निरीक्षक अपने हमराही उपनिरीक्षक व सिपाहियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर आठ मई को जानलेवा हमला करने वाले वांछित को संजय शुक्ला के ट्यूबवेल के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया… पकड़े गये अभियुक्त ने अपना नाम महेन्द्र सिंह पुत्र शिव बहादुर सिंह निवासी इच्छा का पुरवा मजरे कूधन थाना सुल्तानपुर घोष बताया… पुलिस ने उसके पास से तमंचा, कारतूस व खोखा भी बरामद किया है… थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्त महेन्द्र सिंह ने आठ मई को अपने बड़े भाई फौजी जितेन्द्र कुमार के ऊपर सम्पत्ति के बटवारे व ट्रैक्टर के बटवारे के विवाद को लेकर अवैध तमंचे से फायर करके जानलेवा हमला किया था… जिसमें फौजी बाल-बाल बच गया था… घटना के बाद से ही अभियुक्त फरार चल रहा था… अभियुक्त द्वारा पिता शिव बहादुर व फौजी की पत्नी व बच्चों को मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था… गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा उपनिरीक्षक दुर्विजय सिंह, कांस्टेबल राकेश कुमार, विवेक कुमार, काजू पाल, संदीप कुमार, सुनील जायसवाल, महिला कांस्टेबल सुगंध शामिल रहीं…
