फतेहपुर। डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में शनिवार को प्रातः 8 बजे यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव व समाजसेवी महेंद्र शुक्ल ने संयुक्त रूप से अपने सहयोगियों के साथ खुशवक्तरायनगर में जल संरक्षण जागरूकता अभियान चलाया… सभी के घर-घर जाकर जागरूक करने के साथ-साथ निवेदन पत्र भी दिया गया…
डॉ अनुराग व उनके सहयोगियों ने समझाया कि पीने के पानी को व्यर्थ नष्ट न करें क्योंकि दादा ने पानी को नदी में देखा… पिता ने कुँए में, हमने नल में और बच्चों ने बोतल में… अब उनके बच्चे कहां देखेंगे… इस पर विचार की आवश्यकता है… पानी बचाने का नियम बनाओ, बच्चे बूढ़े सबको बतलाओ जैसे संदेशों से लोगों को जागरूक किया गया… साथ ही डॉ अनुराग ने सभी को निवेदन पत्र देने के साथ-साथ यह भी कहा जा रहा है कि इस पत्रक को पढ़कर कम से कम पांच लोगों को जागरूक कर इस पुनीत कार्य का हिस्सा बन सकते हैं… इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी उज्जैन सिंह, कायस्थ मंच ट्रस्ट के युवा जिलाध्यक्ष रजत श्रीवास्तव, आचार्य रामनारायण, सर्व फार ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह, संजय मिश्र, विजयपाल, रामकृष्ण, राजेन्द्र दीक्षित उपस्थित रहे,…
