फतेहपुर। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गौमांस व उपकरण के साथ पांच लोगों को जहां गिरफ्तार कर लिया… वहीं उनके पास से छह सुतली बम भी बरामद किये हैं… पुलिस ने पकड़े गये लोगों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम, आर्म्स एक्ट व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया…
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल क दिशा-निर्देशन में अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली के उपनिरीक्षक सुमित पाण्डेय, उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य, उपनिरीक्षक प्रहलाद यादव हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर मो0 अकील उर्फ बाबू पुत्र मो0 शरीफ, नजर अहमद पुत्र मो0 अकील उर्फ बाबू, मो0 जमील पुत्र मो0 अकील उर्फ बाबू, शाहरूख पुत्र मो0 अकील उर्फ बाबू निवासीगण तुराबअली का पुरवा व अकबर पुत्र मो0 उमर निवासी बाकरगंज बकरी बाजार के पीछे थाना कोतवाली को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से पांच किलो गौमांस, दो चाकू लकड़ी की काठी, तराजू व अन्य उपकरण के साथ ही छह सुतली बम भी बरामद किये हैं… पकड़े गये अभियुक्तों के खिलाफ मु0अ0सं0 457/2021 से 462/2021 धारा 3/5 क/8 गोवध निवारण अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया…

By Sarvare Alam

(Editor) Sarvare Alam is Editor of VTV India (vtvindia.in) and his qualification is MAJMC.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *