फतेहपुर। अधिशाषी अभियन्ता कार्यालय पर शनिवार को विद्युत विभाग द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर का आयोजन किया गया… जिसमें अनेक विद्युत उपभोक्ता विद्युत सम्बन्धी अनेक समस्याओं को लेकर आये… जिनका निस्तारण अधिशाषी अभियंता व उपखण्ड अधिकारी विद्युत विनय सिंह ने किया…
उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं की सरलता व अनेक प्रकार की समस्याओं के समाधान हेतु शासन की मंशानुसार शिविर का आयोजन किया गया है… ऐसे शिविरों का आयोजन आगे भी किया जाएगा… शिविर में उपस्थित उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने विद्युत विभाग की सार्थक पहल पर प्रशंसा व्यक्त करते कहा कि अब इस राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर के माध्यम से अनेक विद्युत उपभोक्ताओं की जटिल समस्या का समाधान संभव हो सकेगा… विद्युत उपभोक्ता अपनी सभी प्रकार की समस्याओं को लेकर शिविर में आयें व प्राथमिकता से समस्याओं का समाधान करवायें। इस अवसर पर मो0 अंजुम जिलाध्यक्ष इलेक्ट्रानिक्स इलेक्ट्रिकल्स संगठन व अनेक विद्युत अधिकारी कर्मचारी उपभोक्ता सम्मलित रहे…
