फतेहपुर। फाइलेरिया उन्मूलन के लिये डीआईए व दस्तक अभियान के माध्यम से टीमें घर-घर जाकर लोगों का परीक्षण कर रोगियों की पहचान करेंगी… साथ ही फाइलेरिया की रोकथाम के लिये लोगों को दवाइयां खिलाई जायेंगी… उक्त बातें मुख्य चिकित्साधिकारी जीके माहेश्वरी व जिला महामारी अधिकारी ने आनंद कुमार सिंह ने पत्रकारो से वार्ता के दौरान कही…
शनिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय स्थित सभगार में पत्रकारों से वार्ता के दौरान सीएमओ जीके माहेश्वरी व जिला महामारी अधिकारी ने चलाये जाने वाले कार्यक्रम के विषय में बताया कि फाइलेरिया रोगियों की पहचान व दवाईओं का वितरण के तहत डीआईए 1 अभियान 2 जुलाई से लेकर 26 जुलाई तक चलाया जाना है… वहीं दूसरा अभियान दस्तक अभियान 12 जुलाई से 25 जुलाई तक चलाया जायेगा… जिले भर में चलने वाले इस अभियान के लिये जनपद में 2400 टीम लगाई जायेंगी… जो घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण कर फाइलेरिया मरीजों को चिन्हित करेगी और फाइलेरिया की रोकथाम के लिये टीम में लगी आशा स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से दवाई खिलाई जायेगी… फाइलेरिया रोग के विषय में बताते हुए हाथी पांव के नाम से जानी जाने वाली इस बीमारी में रोगियों के पैरों में सूजन, जख्म होना व पस पड़ जाता है… लाइलाज बीमारी का इलाज केवल बचाव व सावधानी है…उन्होंने बताया कि गंदगी के कारण फैलने वाली बीमारी की रोकथाम के लिये पंचायती राज के माध्यम से ग्राम प्रधानों को भी जोड़ा जायेगा… ग्राम प्रधान सफाई व्यवस्था के साथ ही दवाई व्यवस्था के वितरण में अहम भूमिका अदा करेंगे… आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण कर बुखार रोगियों की सूची, कोविड सम्भवीत मरीजों की पहचान क्षय रोगियों कुपोषित बच्चों एवं फाइलेरिया की बीमारी से विकृत व्यक्तियों की पहचान कर उनका उपचार किया जायेगा… अभियान में 2400 टीमों के माध्यम से जनपद के पांच लाख 90 हजार घरों के 29 लाख 60 हजार लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है… निगरानी के लिये 375 सुपर वाइजरों को तैनात रहेंगे… फाइलेरिया उन्मूलन कार्यकम के तहत लोगों में वितरित करने वाली दवाई एल्बेंडाजोल की 29 लाख 60 हजार, डीईसी व आईवरमैकटीन की 73 लाख टैबलेट जनपद में उपलब्ध है… उन्होंने आम जनमानस से अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर पीसीआई डीसी शुभम रस्तोगी, एसएमसी रवि तिवारी, पाथ संगठन से डॉ रविराज आदि रहे…
