– अपना दल व सपा को मिली एक-एक सीट
– कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले में हुआ मतदान व मतगणना
– जिला निर्वाचन अधिकारी समेत अन्य अफसर लेते रहे पल-पल का जायजा
फतेहपुर। क्षेत्र पंचायत चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी ने जिले में अपना दबदबा कायम रखा… जिले की तेरह सीट में ग्यारह पर भाजपा व एक-एक सीट अपना दल व सपा के खाते में गयी… कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के सभी ब्लाकों में मतदान व मतगणना करायी गयी… जिला निर्वाचन अधिकारी समेत अन्य अफसर पल-पल का जायजा लेते रहे… उधर मतगणना का परिणाम घोषित होते ही समर्थकों के बीच जश्न का माहौल देखा गया… भाजपाईयों ने जोरदार नारेबाजी करके जीते हुए प्रत्याशियों को जीत की बधाई दी… देर शाम कलेक्ट्रेट परिसर में जिला निर्वाचन अधिकारी ने जीते हुए सभी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र सौंपे…
जिले की अधिकतर सीट पर भारतीय जनता पार्टी व समाजवादी पार्टी का सीधा मुकाबला था… ऐरायां ब्लाक की सीट पर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह के सुपुत्र पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गये थे… देवमई ब्लाक की सीट पर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी की पत्नी अपना दल के कोटे से चुनाव लड़ीं और उन्होने भी जीत का मजा लिया… इसके अलावा प्रति प्रतिष्ठित सीटों में शामिल हसवा ब्लाक पर खागा विधायक कृष्णा पासवान के सुपुत्र विकास पासवान ने भाजपा से जीत दर्ज की… उधर भिटौरा सीट पर भाजपा से अमित तिवारी ने जीत का परचम फहराया… हथगाम ब्लाक में भाजपा की रमा देवी, तेलियानी ब्लाक में भाजपा की पुष्पा देवी, खजुहा ब्लाक से भाजपा की सुनीता, बहुआ ब्लाक में भाजपा की गंगा, विजयीपुर ब्लाक में भाजपा प्रत्याशी नेहा व असोथर ब्लाक से भाजपा उम्मीदवार शत्रुघन ने जीत हासिल कर दबदबा कायम रखा… उधर धाता ब्लाक की एक मात्र सीट सपा की झोली में गयी… सपा प्रत्याशी प्रदीपिका सिंह ने यहां जीत हासिल की… कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के सभी ब्लाक परिसरों में मतदान व मतगणना करायी गयी… सभी ब्लाकों में बेरीकेट्स भी लगाये थे… सदस्यों को ही सिर्फ प्रवेश की अनुमति दी गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी नगरीय एवं पंचायत/जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल समेत अन्य अफसर मतदान व मतगणना का पल-पल जायजा लेते रहे… सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से ड्रोन कैमरों से भी निगरानी करायी गयी… उधर दूर-दराज इलाकों पर प्रत्याशियों के समर्थक डटे हुए थे… निर्धारित समय पर मतदान प्रक्रिया शुरू हुयी… तत्पश्चात अपरान्ह तीन बजे से मतगणना करायी गयी। मतगणना का परिणाम आते ही जीते हुए प्रत्याशियों के समर्थकों में खुशी का माहौल छा गया… सभी ने नारेबाजी करके प्रत्याशियों को जीत की बधाई दी… देर शाम कलेक्ट्रेट परिसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने जीते हुए प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र सौंपे… जिले में शांतिपूर्ण माहौल के बीच ब्लाक प्रमुख का मतदान व मतगणना कार्य सम्पन्न होने पर जिला एवं पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली…