फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले में एक महिला ने अपने 8 माह के बच्चे को लेकर ट्रैन के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिया… मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया…
आपको बता दें कि मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज इलाके के दुर्गा मंदिर क्रासिंग के समीप का है… जहां घरेलु विवाद के चलते 25 वर्षीय अर्चना पटेल अपने दुधमुहे आठ माह के बच्चे को लेकर ट्रैन के सामने कूदकर जान दे दी… जानकारी के मुताबिक मृतिका का पति उमेश पटेल जिले के कंसपुर रेलवे स्टेशन पर अपर अभियंता के पद पर तैनात है.. वहीं घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई है… हालांकि अभी तक मृतिका के परिवारीजनों की तरफ से कोई भी तहरीर पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है…
वहीं इस मामले में सीओ सिटी संजय सिंह ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के दुर्गा नगर के पास अर्चना ने अपने आठ माह के बच्चे को लेकर ट्रैन के सामने कूद गई… जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई… मृतिका का पति उमेश पटेल रेलवे में अवर अभियंता पद पर तैनात है। वहीँ इस मामले में मृतका के परिवारीजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है… तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी…