कौशाम्बी। यूपी के कौशाम्बी जिले में इस समय चोरों का बोल बाला है। आए दिन लूट पाट जैसी वारदात को अंजाम देखर चोर फरार हो जाते है… चोरों के इस आतंक से लोगों में हाय तौबा मची हुई है… इतना ही नहीं अब तो चोरों ने पुलिस को भी खुली चुनौती तक दे डाली है… मतलब साफ है कि चोरों के सामने पुलिस बेबस व लाचार साबित हो रही है…
बताते चले कि ताजा मामला कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय दरियापुर मझियावां का है… जहां रविवार की रात को चोरों ने प्राथमिक विद्यालय की दीवार में सेंधकर पंखे सहित कई अन्य सामग्री चुरा ले गए… वहीं सोमवार को अपने तय समय सीमा पर जब अध्यापिका ज्योति शर्मा विद्यालय परिसर पहुँचकर विद्यालय की दीवार में एक बड़ा सेंध देखकर हैरत अंगेज हो जाती है… जब फोनकर इसकी सूचना ज्योति शर्मा सहायक अध्यापक सतीष पाण्डेय को देती है तो सूचना मिलते ही सहायक अध्यापक सतीष पाण्डेय आनन फानन विद्यालय परिसर पहुँचकर देखा कि पीछे की दीवार में एक बड़ा सेंध किया गया है… वहीं विद्यालय से पंखा,तार,बोर्ड व अन्य कई सामान वहां से गायब हो गए… जिसके बाद सतीष पाण्डेय द्वारा लिखित सूचना रिपोर्टिंग पुलिस चौकी भरवारी को दी गई… पुलिस ने तहरीर लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है… लेकिन अज्ञात चोर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है…
@रिपोर्टर- मोहम्मद आबिद