फतेहपुर। शनिवार को सुल्तानपुर घोष स्थित रामपाल मौर्य महाविद्यालय की प्रबंधिका व सपा नेत्री ऊषा मौर्या ने पर्यावरण संवर्धन हेतु महाविद्यालय परिसर में उपस्थित समस्त स्टॉफ एवं अन्य लोगों के साथ वृक्ष रोपित किया…
वृक्षारोपण करते हुए श्रीमती मौर्या ने पर्यावरण संरक्षण हेतु लोगों को वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया… साथ ही वृक्ष कम होने तथा कटान होने पर चिंता जाहिर किया… श्रीमती ऊषा मौर्या ने कहा कि यदि नए वृक्ष रोपित नहीं किये जायेंगे और पेड़ों के कटान नहीं रोके गए तो ऑक्सीजन संकट दिन प्रतिदिन बढ़ती जाएगा… जिससे लोगों की साँसे थम सी जाएंगी व दुनिया में प्रलय भी आ जायेगा… जिसको रोकने के लिए हम सबको एकजुट होकर वृक्षारोपण करना एवं उनका संवर्धन तथा संरक्षण करना हम सबकी जिम्मेदारी है… जिसे हम सबको बखूबी समझना होगा और लोगों के बीच जाकर जागरूक करना चाहिए…
इस अवसर पर डॉक्टर श्रीनाथ मौर्य, अफसर खान, देवीदीन मौर्य, ज्ञान बाबू, आदित्य कुमार, योगेंद्र मौर्य, सैयद माजिद अली, धर्मराज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे…
