फतेहपुर। शनिवार को खागा तहसील स्थित नगर पंचायत हाल में सामाजिक संस्था एमएमए फैन्स एसोसिएशन ने पदभार ग्रहण व कोरोना योद्धा कार्यक्रम का आयोजन किया… वहीं मोहसिन नफीस राईन को एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन का फतेहपुर जिलाध्यक्ष भी बनाया गया… इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी मौजूद रहे… कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा नगरध्यक्ष कलीम शेख व शिव सिंह यादव ने किया… वहीं कार्यक्रम का संचालन अंकित यादव ने किया…
एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2016 से यह संस्था प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर सहित कई अन्य जनपदों में काम कर रही है… वहीं कुछ समय पहले पदाधिकारियों में व्यस्तता के चलते नई कमेटी का गठन किया गया है… श्री हाशमी ने बताया कि मानव सेवा के उद्देश्य से कमेटी का गठन किया गया है… यह देश के 7 राज्यों व प्रदेश के 39 जनपदों में निस्वार्थ भाव से काम कर रही हैं… श्री हाशमी ने कहा कि सद्भावना को बढ़ाना हमारा मुख्य लक्ष्य है…
समाज के हर वर्ग की सेवा धर्म जाति से ऊपर उठकर की जाए यही हर धर्म सिखाता है और राजनीति का सही अर्थ समाज सेवा है… वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कलीम शेख ने बताया कि समाज सेवा का भाव रखने वाले खागा के युवा समाजसेवी मोहसिन नफीस राईन को संस्था का फतेहपुर जिला अध्यक्ष बनाया गया है… इनके द्वारा लगातार जनहित व राष्ट्रहित में किये जा रहे कार्यों से आमजन लाभान्वित हुआ है और उम्मीद है कि संस्था द्वारा जो जिम्मेदारियां इनको दी गई है उनका निर्वाहन नव मनोनीत जिला अध्यक्ष पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करेंगे…
इस मौके पर सय्यद आदिल अमित पांडे, तौफीक खान, आसिफ काजमी, कौसर अब्बास नकवी, उदय प्रताप सिंह , रावेंद्र यादव ,अंशु यादव, अलबक्श सौदागर, मोहम्मद जावेद, फारुख हसन सहित अन्य लोग मौजूद रहे…