फतेहपुर। खागा तहसील स्थित नगर पंचायत हाल में एमएमए फैन्स जौहर एसोशिएशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया… जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आए राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने मोहसिन नफीस राईन को एमएमए फैन्स जौहर एसोशिएशन का फतेहपुर जिलाध्यक्ष बनाया… वहीं जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर श्री राईन को बधाई देने वालों का हुजूम लगा रहा… वहीं श्री राईन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज मुझे जिले की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है… जिसका मैं पूरी ईमानदारी व लगन से इसके लिए रात दिन काम करूंगा… इस संस्था को और मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने का भी काम करूंगा…