हरदोई। यूपी के हरदोई जिले में बारात जाने के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर द्वारा उत्पात मचाया गया और कई राउंड फायरिंग की गई… सूचना पर पहुंची पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है… गिरफ्तार किए गए हिस्ट्रीशीटर के पास से पुलिस ने तमंचा व कारतूस बरामद किए… घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ…
आपको बता दे कि मामला हरदोई जिले के पचदेवरा थाना क्षेत्र के सहुआपुर गांव का है… जहां गांव के निवासी ब्रज बिहारी पुत्र राजेंद्र सिंह के बेटे की बारात जा रही थी… उसी दौरान गांव के ही रहने वाले दिलीप सिंह पुत्र हातिम सिंह द्वारा शराब के नशे में आकर उत्पात मचाया गया… ग्रामीणों के अनुसार 4 से 5 राउंड तक हवाई फायरिंग भी की… ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पचदेवरा थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर दिलीप सिंह को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है… घटना का वीडियो भी सोसल मीडिया पर वायरल हुआ है… एएसपी कपिल देव सिंह ने बताया आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है…