हरदोई। आज हो रहे जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्यों का पहुंचना लगातार जारी है… कलेक्ट्रेट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हो रहा है… वहीं समाजवादी पार्टी के एमएलसी डॉक्टर राजपाल कश्यप ने सरकार पर हमला बोला और कहा कि भाजपा को जनता ने चुनाव हरा दिया है… अब सरकार के इशारे पर डीएम एसपी और थानेदार चुनाव लड़ रहे हैं…

वहीं सपा एमएलसी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के इशारे पर प्रशासन के द्वारा लगातार सपा के प्रत्याशियों व जिला पंचायत सदस्यों को धमकाया जा रहा है… इतना ही नहीं उनके खिलाफ फर्जी तरीके से कार्यवाही भी की जा रही है… लेकिन समाजवादी लोग डरने और घबराने वाले नहीं है…

सपा कार्यकर्ता सड़क पर लड़ने के लिए हमेशा से तैयार रहते है… उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ही लड़ रही है… क्योंकि अन्य दलों ने सरेंडर कर दिया है… सपा एमएलसी ने कहा भारतीय जनता पार्टी हर मोर्चे पर हार से पूरी तरह टूट चुकी है… वहीं भाजपा अब प्रशासन के सहारे चुनाव जीतना चाह रही है… कन्नौज में जीत को लेकर सपा एमएलसी ने कहा कि यहां जीत सपा की ही होगी… क्योंकि उनके पास बहुतमत है…

By Sarvare Alam

(Editor) Sarvare Alam is Editor of VTV India (vtvindia.in) and his qualification is MAJMC.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *