फतेहपुर- जनपद फतेहपुर में साहसी एवं सौम्य स्वभाव की आईएएस जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे को दिल्ली के हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा के प्रतिष्ठित समाचार पत्र परिपूर्ण न्यूज़ द्वारा कर्मवीर योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया… यह सम्मान समाचार पत्र के जिला ब्यूरो प्रमुख देवब्रत त्रिपाठी पत्रकार सुनील गुप्ता, एडवोकेट धर्मेंद्र सिंह द्वारा दिया गया… जिलाधिकारी के सम्मान में प्रशस्ति पत्र, गीताप्रेस की संस्कृत एवं हिंदी भाषी उपनिषद भागवद गीता और अन्य उपहार सप्रेम भेंट किया गया… जिलाधिकारी ने समाचार पत्र परिपूर्ण न्यूज़ का आभार व्यक्त करते हुए जनपद के विकास में अपना सर्वांगीण देने की बात कही..