हरदोई। यूपी के हरदोई जिले में सुभासपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी के नेतृत्व में सुभासपा के पदाधिकारियों ने कलेक्टर परिसर में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा… ज्ञापन में सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को जनहित में तत्काल प्रभाव से लागू करने की मांग की गई… यह भी कहा गया कि सरकार पिछड़ों के साथ अन्याय कर रही है…
बताते चले कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और भागीदारी संकल्प मोर्चा के बैनर तले प्रदर्शन कर दिए गए ज्ञापन में कहा गया है पिछड़े वर्ग के मौलिक हितों की रक्षा हेतु आरक्षण में वर्गीकरण के उद्देश्य से गठित सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रद्दी की टोकरी में डालना न सिर्फ पिछड़ों के साथ धोखा है… बल्कि 2017 के विधानसभा चुनाव में वोट लेने के लिए वर्तमान प्रदेश सरकार के शीर्ष नेतृत्व द्वारा सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को लागू करने का वादा करके पिछड़ों का वोट तो ले लिया गया… लेकिन जब सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को लागू करने का समय आया तो सरकार बहानेबाजी पर उतर आई है…
आरोप है कि समय बढ़ाने के लिए सरकार ने राघवेंद्र सिंह कमेटी बनाकर उपरोक्त गंभीर विषय को लंबित किया है… ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार रिपोर्ट को लागू नहीं करना चाहती है… इससे सरकार के दोहरे चरित्र का पता चलता है… इतना ही नहीं वर्तमान सरकार पिछड़ा विरोधी दलों के हितों का हनन करना चाहती है… प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को जनहित में लागू नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा…