फतेहपुर। कब्रिस्तान की जमीन के पेड़ों की अवैध कटान काराये जाने को लेकर कब्रिस्तान कमेटी प्रबन्धक ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग किया…
शुक्रवार को मोहल्ला नासिरपीर स्थित वक्फ कब्रिस्तान के प्रबंधक मो0 वसीम पुत्र इस्राइल एक विद्यालय के प्रबन्धक पर कब्रिस्तान की भूमि से मजदूरों की सहायता से अवैध रूप से तीस हजार रुपये कीमत के पेड़ों की अवैध रूप से कटाई किये जाने का आरोप लगाया… कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पैद्रिक पॉल अवैध रूप से तीस हजार रुपये कीमत के पेड़ो की कटान करवाये जाने के साथ ही उनकी लकडि़यों को उठा ले गये। मौके पर पहुँचे लोगों द्वारा आपत्ति जताने पर गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी गयी… उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि उक्त द्वारा निर्धन लोगो को आर्थिक प्रलोभन व बहकाकर धर्म परिवर्तन भी करवाया जाता है… इस मौके पर इसरार, मो0 कासिम, मो0 अफजल, इलियास, मो0 नईम, इश्तेयाक, सलीना, शाकिर आदि रहे…
