फतेहपुर। उत्तर प्रदेश ग्रामीण चौकीदार संघ ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का दर्जा देने या न्यूनतम मजदूरी लागू किये जाने को लेकर सीएम को ज्ञापन भेजते हुए उनकी मांगों को पूरा करने की मांग किया…
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश ग्रामीण चौकीदार संघ के बैनर तले जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पहुँचे ग्राम प्रहरियों ने जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे को सीएम को सम्बोधित मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार बनने के बाद से ग्रामीण प्रहरियों की सुधि लेते हुए सीएम ने मानदेय में एक हजार की वृद्धि की थी व उन्हें ग्रामीण प्रहरी नाम का नामकरण किया गया था… उन्होंने बताया कि सीएम ने आगे भी उनका मानदेय बढ़ाये जाने का आश्वासन दिया था लेकिन चार वर्ष बीतने के बाद भी ग्राम प्रहरियो की सुधि नहीं ली गयी… ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात चौकीदार को शासन द्वारा 2500 रुपये ही मिलता है… जिससे उनके परिवार चलाने में संकट का सामना करना पड़ता है… इतने कम वेतन से बच्चों की शिक्षा व रहन-सहन का खर्च वहन करने में असमर्थ है… उन्होंने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव में आठ माह ही शेष रह गया है… जिसे देखते हुए सरकार ग्रामीण प्रहरियों की समस्याओं का निराकरण करें… उन्होंने सरकार से ग्रामीण प्रहरियों को चतुर्थ श्रेणी का दर्जा देने अथवा न्यूनतम मजदूरी दस हजार पांच सौ रुपया दिलाये जाने की मांग किया… इस मौके पर सम्भर लाल, शिव मोहन, महेंद्र, शिव प्रसाद, राजेश, विनोद, शिव मोहन समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण प्रहरी मौजूद रहे…
