फतेहपुर। कलेक्टट्रे परिसर में सामाजिक सन्स्था सखी मानव सेवा समिति के तत्वाधान में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, महामंत्री एवं अन्य तमाम पदाधिकारियों द्वारा वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया… जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश सिंह उर्फ जालिम सिंह एवं महामंत्री आशीष गौड़ के अलावा सपा जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव के साथ एसोसिएशन के तमाम सदस्यों व संस्था प्रबंधक उपस्थित रहे… वहीं नमिता सिंह ने बताया कि संस्था एवं पदाधिकारियों द्वारा कई सालों से पौधरोपण का कार्य कर रहे हैं… जिससे पर्यावरण का संतुलन बना रहे और सबका एक ही नारा ऑक्सीजन की कमी ना हो दोबारा से इस मिशन को जोड़ते हुए सभी के घरों में प्रांगण, कार्यालय के आसपास पौधरोपण कर रहे हैं… पौधों को बचाने का कार्य भी टीम द्वारा किया जा रहा है… संस्था के तमाम सदस्यों ने भी अपनी सहभागिता दिखाई… सपा जिलाध्यक्ष ने संस्था द्वारा किए जा रहे हरियाली मिशन की प्रशंसा की… उन्होंने कहा कि संस्था वास्तव में धरातल पर काम कर रही है… इस मौके पर नीलेश नेहा राजपूत, इशांत सिंह एडवोकेट, अभिषेक कुमार, रंजना सिंह चौहान, नामित सभासद कविता रस्तोगी, संतोष कुमार सिंह, सहायक अध्यापक अवस्थी, फर्जीना के अलावा तमाम अधिवक्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे…