हरदोई। यूपी के हरदोई जिले के मल्लावां में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का पहुँचकर प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने निरीक्षण किया… वहीं प्रभारी मंत्री ने कहा कि
कोविड काल में सरकार ने किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी और शासन प्रशासन ने हर प्रकार से ततपरता बरती… लेकिन आम जनमानस को वैक्सीनेशन कराना चाहिए… क्योंकि आने वाली सम्भावित वेब को रोकने में वैक्सीनेशन कारगर हो सके…
वहीं प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने सपा सुप्रीमों पर तंज कस्ते हुए कहा कि कुछ लोगों ने वैक्सीन पर भृम फैलाकर सामाजिक पाप किया है… प्रभारी मंत्री ने आगे कहा कि उन्होंने भ्रम फैलाया कि भाजपा की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे… वहीं महाना ने कहा कि जब उनके पिता जी ने वैक्सीन लगवाई तब उन्होंने कहा कि वह भी वैक्सीन लगवाएंगे…
वहीं प्रभारी मंत्री सतीश महाना भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा, सांसद अशोक रावत, भाजपा विधायक आशीष सिंह, डीएम अविनाश कुमार एसपी अजय कुमार व सीएमओ डॉक्टर सूर्यमणि त्रिपाठी व अन्य अधिकारियों के साथ मल्लावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे… उन्होंने यहां पर तैयारियों का निरीक्षण किया और वैक्सीनेशन को लेकर हो रही प्रकिया को भी देखा… मंत्री ने कहा कि सरकार ने सभी प्रयास कर किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी है…
अब कोई वेब न आये ऐसी प्रार्थना भी ईश्वर से है… कहा कि मुख्यमंत्री ने भी आने वाले खतरे से निपटने के निर्देश दिए गए है और उसकी सभी तैयारियां की गई है और उसी की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है…
वहीं आगे प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने कहा कि आने वाली वेब को रोकने के लिए वैक्सीनेशन अधिक से अधिक कराए… क्योंकि यही सबसे बेहतर साधन है… कहा कि आज बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन हो रहा है और तेजी के साथ लोग वैक्सीन लगवा रहे है… सभी लोग वैक्सीनेशन जरूर कराएं…