फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले में कोचिंग पढ़कर वापस अपने घर आ रहे एक युवक की तालाब में नहाते वक्त डूबने से दर्दनाक मौत हो गयी… सूचना पर पहुँचे परिजन व ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद गहरे तालाब से युवक को बाहर निकाला… जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया… जहां पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया…
बताते चले कि फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के लक्ष्मनपुर गांव का मामला है… जहां पर गांव के ही रहने वाले झल्लर का एक 14 वर्षीय पुत्र धरमराज रोज़ की तरह आज भी कोचिंग पढ़कर वापस अपने घर आ रहा था… तभी तालाब में नहाते हुए कुछ बच्चों को देखकर युवक भी तालाब में कूदकर नहाने लगा… नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया…
जिसकी वजह से युवक की डूबने से मौत हो गयी… वहीं परिजनों व ग्रामीणों को जैसे ही इसकी ख़बर लगी तो मौके पर पहुँचकर कड़ी मसक्कत के बाद युवक धरमराज को पानी से बाहर निकाला गया… जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया… जहां पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया… वहीं मृतक का चचेरा भई छोटेलाल ने बताया कि आज सुबह धरमराज कोचिंग पढ़ने अपने घर से गया था… घर वापस आते वक्त तालाब में कुछ बच्चे नहा रहे थे जिसको देखकर धरमराज भी तालाब में नहाने के लिए कूद गया…
जिसके चलते गहरे पानी में चले जाने की वजह से दर्दनाक मौत हो गयी… वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टर आदर्श ने बताया कि धरमराज नाम के एक युवक को उसके परिजन इलाज के लिए आये थे… जो कि तालाब में गहरे पानी में चले जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई…