फतेहपुर। कांग्रेस कमेटी व अन्य फ्रंटल संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में राधानगर मंडी समिति व खागा बाईपास मंडी समिति में विपणन शाखा द्वारा संचालित गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों की गेहूं खरीद न होने के कारण प्रदर्शन किया गया… कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए किसानों के गेहूं की खरीद 15 जुलाई तक बढ़ाने की मांग की… खागा क्रय केंद्र में उप जिलाधिकारी को आकर प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों को आश्वासन देने के बाद धरना समाप्त हुआ…
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कहा गया था कि किसान 22 जून तक अपना गेहूं क्रय केंद्रों पर ले जाकर बेच सकते हैं… लेकिन जनपद के सभी गेहूं क्रय केंद्र 15 जून से बंद चल रहे हैं। कहीं पर कोई खरीद नहीं की जा रही है… किसानों को गेहूं क्रय केंद्र पर बारदाना न होने के नाम पर गुमराह किया जाता है… जबकि हकीकत यह है कि प्रदेश सरकार द्वारा 15 जून शाम को ही सभी क्रय केंद्रों की आईडी लॉक कर दी गई है… सरकार किसानों को गुमराह कर उन्हें धोखा दे रही है… लॉकडाउन लग जाने के कारण गेहूं क्रय केंद्रों पर ताले लटके रहे हैं जिससे किसान के गेहूं खरीद नहीं हो पाई… कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि गेहूं क्रय करने की तारीख को बढ़ाकर 15 जुलाई की जाए… जिससे बचे हुए किसानों का गेहूं खरीदा जा सके लेकिन सरकार नही चेत रही है… कांग्रेसियों का कहना रहा कि यदि गेहूं खरीद पन्द्रह जुलाई तक न की गयी तो कांग्रेसी सड़कों पर उतरकर आन्दोलन करने के लिए विवश हो जायेंगे… इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुधाकर अवस्थी, राजीव लोचन निषाद, शिवाकान्त तिवारी, वीआर सरोज, नीलम भारती, बबलू कालिया, अभिषेक कश्यप, पंकज सिंह गौतम, चन्द्र प्रकाश लोधी, विकास मिश्र, सुनील तिवारी, शनी अग्रहरी, इसरत खान, अशोक दुबे, सर्वेश पासी आदि लोग उपस्थित रहे…
