फतेहपुर। ग्राम ऐझी निवासी नीरज द्विवेदी पुत्र श्रीराम पूजन द्विवेदी का इलाज पीजीआई लखनऊ में चल रहा है… दो दिन पहले मरीज को बुखार आने के कारण हीमोग्लोबिन 2.2 हो गया था… जिस कारण मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया… जांच के बाद डॉक्टर आरएम गुप्ता ने मरीज को पांच यूनिट ब्लड की जरूरत बताई… जिसमें दो यूनिट ब्लड परिवार द्वारा दिया गया और जिला अस्पताल में ए पॉजिटिव ब्लड न होने के कारण जिला अस्पताल ब्लड बैंक के लैब इंचार्ज अशोक शुक्ला ने सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम को कॉल करके बताया… मरीज के अटेंडर को ए पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता है… उनके पास दूसरे ग्रुप का डोनर है लेकिन ए पाजिटिव नहीं है… जैसे ही केस सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में डाला गया ग्रुप के एक्टिव मेंबर खेलदार निवासी दिनेश कुमार तत्काल रक्तदान के लिए तैयार हो गए और जिला अस्पताल पहुंच कर रक्तदान किया… मरीज के परिवार में से रोहित ने रक्तदान कर संस्था को एक डोनर कार्ड उपलब्ध करवाया… जिससे संस्था आगे जरूरतमंद की मदद कर सके और दिनेश ने मरीज से मिलकर जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ की… इस मौके पर टीम से गुरमीत सिंह, गुरप्रीत कौर, मरीज के परिवार से पिता शिवपूजन, राजन तिवारी, ब्लड बैंक टीम से बृजेश, राजू कैथवास उपस्थित रहे…
