उन्नाव। यूपी के उन्नाव जिले में पुलिस और बदमाशो के बीच देर रात मुठभेड़ हुई… जिसमें एक बदमाश घायल हो गया वहीं तीन बदमाश मौके से भाग निकले… घायल बदमाश को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया… वहीं भागे हुए बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं… बताया जा रहा है कि कुछ लोग बांगरमऊ कोतवाली अंतर्गत गोकशी करने जा रहे थे जिसकी सूचना पुलिस को लगी… पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जिसके बाद हुई मुठभेड़ में एक आरोपी घायल हो गया और तीन अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले…
बताते चले कि मामला उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र का है… जहां बांगरमऊ क्षेत्राधिकारी ने बताया कि बांगरमऊ कोतवाली पुलिस देर रार गश्त कर रही थी कोतवाली प्रभारी को सूचना मिली कि कुछ लोग गोकसी कर रहे है… सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर क्राइम को साथ लेकर कोतवाली प्रभारी घटना पर मौके पर पहुंचे… वहीं पुलिस को देखकर उन लोगों ने पुलिस पर फायर कर दिया… पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई किया… जिससे उसमें एक व्यक्ति घायल हो गया बाकी तीन मौके से भाग निकले… मौके पर पहुंचकर यह पता चला कि ये लोग गोकसी करने जा रहे थे… मौके से एक तमंचा 12 बोर का एक जिंदा कारतूस , दो चाकू, एक मोटरसाइकिल व एक जीवित गोवंश बरामद हुआ… घायल को रात में सीएससी बांगरमऊ में लाया गया… जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है आगे कार्यवाही की जा रही है जो तीनों भागे हुए और आप आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम में गठित कर दी गई हैं जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी…