सुल्तानपुर घोष-फतेहपुर। थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अभियुक्त को अपमिश्रित जहरीली कच्ची देशी शराब, 250 ग्राम यूरिया व 250 ग्राम फिटकरी के साथ गिरफ्तार किया… वहीं पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया…
बताते चले कि थाना प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार गौतम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के तौरा गांव के रहने वाले अमर सिंह पुत्र हजारी लाल लोधी कौशाम्बी जिले के अझुआ से अपमिश्रित जहरीली कच्ची देशी शराब सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के तौरा, कोडारवर आदि गांव में लाकर बेंच रहा है… जिसके पीने से लोगों की जान जाने का खतरा बना हुआ है… सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार गौतम अपने मय फोर्स के साथ अझुआ मार्ग से तौरा जाने वाली नहर पुलिया पर अमर सिंह को 18 लीटर जहरीली देशी शराब, 250 ग्राम यूरिया व 250 ग्राम फिटकरी के साथ गिरफ्तार किया… वहीं पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया…