वाराणसी। मानवाधिकार जननिगरानी समिति व अमेजिंग योग सुपर स्टार के संयुक्त तत्वाधान में आज बघवानाला, हुकुलगंज में 7वाँ “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” मनाया गया…
जैसा की विदित है की 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा की थी, इसके बाद 21 जून 2015 को विश्व पटल पर पहली बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया और तब से हर साल इस दिन को काफी उत्सुकता के साथ मनाया जाता है जबकि पिछले वर्ष 2019 में कोरोना काल होने की वजह से इस दिन को डिजिटल माध्यम से मनाया गया था…
हर साल 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए एक थीम रखी जाती है, जिसके आधार पर इस दिन को मनाया जाता है, ऐसे में इस वर्ष 2021 में भी कोरोना को देखते हुए “बी विद योग, बी एट होम” “योग के साथ रहें, घर पर रहें” थीम रखी गई है…
मानवाधिकार जननिगरानी समिति की मैनेजिंग ट्रस्टी ने बताया कि आज योग हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है… खुद को स्वस्थ और फिट रखने के लिए कोई घर पर योग करता है, तो कोई योगा क्लास जाता है… योग के महत्व को जानने के कारण ही हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में लोगो की संख्या बढ़ती जा रही है… आज यह स्पस्ट हो चुका है कि योग करने से शरीर को लाभ मिलता है, लेकिन इस बात को समझना जरूरी है कि योग करते समय कुछ नियमों का ध्यान रखना चाहिए… जानकारी के अभाव में योग करने से नुक्सान भी हो सकता है…
जिसके तहत ही बघवानाला के बच्चो को योग करने के लिए सामजिक संस्था अमेजिंग योग सुपर स्टार के प्रशिक्षित योग टीचर सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में ऑनलाइन बच्चो को योग प्रशिक्षण देते हुए योग करवाया और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को उत्साहपूर्वक मनाया। इसमें मानवाधिकार जननिगरानी समिति के तत्वाधान में जैस्मिन सिंह, चारू रघुवंशी और हेमलता द्वारा उन बच्चो को ऑनलाईन जुड़ने व बच्चो के योग करने के स्थान की व्यवस्था की गयी…
मानवाधिकार जननिगरानी समिति के निदेशक डा0 लेनिन रघुवंशी ने बताया कि सामाजिक संस्था अमेजिंग योग सुपर स्टार के योगा ट्रेनर के साथ मिलकर योगा कार्यक्रम हफ्ते में 2 दिन बच्चो के साथ किया जाएगा और इसे आगे भी जारी रखा जाएगा…