फतेहपुर। रक्तदान कर लोगों का जीवन बचाने के लिए जिले में कई संस्थाएं कार्यरत हैं और मरीजों को इसका पूरा लाभ भी मिल रहा है… रविवार को जिला अस्पताल में रक्त की कमी के चलते भर्ती एक महिला की जान बचाने के लिए सेवा परिवार के दो सदस्यों ने एक-एक यूनिट ब्लड दान किया… सभी ने उनके इस कार्य की प्रशंसा की…
बताते चलें कि जिला चिकित्सालय में रक्त की कमी के चलते मरीज रोशनी भर्ती है… चिकित्सक ने तत्काल तीन यूनिट ब्लड की आवश्यकता बतायी… जिस पर काल सेवा परिवार टीम के पास आयी… केस को वैरीफाई किया गया… मरीज के पति को ब्लड देने के लिए जागरूक किया गया तो सबसे पहले पति ने एक यूनिट ब्लड दान किया… तत्पश्चात सेवा परिवार के सदस्य खेलदार निवासी अल्तमश ने एक यूनिट व खलीलनगर निवासी दानिश ने एक यूनिट ब्लड दान कर महिला मरीज की जान बचाने का प्रयास किया… सभी ने सदस्यों के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की… सदस्यों ने महिला मरीज से मिलकर उसके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की…
