फतेहपुर। आम आदमी पार्टी की समीक्षा बैठक प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी प्रदीप श्रीवास्तव की उपस्थिति तथा जिलाध्यक्ष श्रीराम पटेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई… बैठक में प्रदेश सचिव मो0 शाहजहां ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की…
बैठक में सभी विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अपने विधानसभा संगठन की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई… पार्टी संगठन को विस्तार देने हेतु पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए जिला पंचायत वार्ड स्तर पर प्रभारी नियुक्त किए गए। जो अपने जिला पंचायत वार्ड के अंदर पार्टी संगठन की समीक्षा कर उसको विस्तार देने का काम करेंगे… मुख्य अतिथि न कार्यकर्ताओं से इस भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया… ताकि जनता को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाई जा सके… उन्होने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि आप शासित दिल्ली सरकार द्वारा किए गए जनहित के कार्यों की जानकारी घर घर जाकर लोगों को दें… बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया कि आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में आप की सरकार बना कर प्रदेश से भ्रष्टाचार को उखाड़ कर फेंक देना है… इसलिए सभी कार्यकर्ता आज से ही पूरे मनोयोग से जुट जाएं… बैठक का संचालन जिला महासचिव मनोज कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर मनीष तिवारी, अगम सिंह यादव, चंद्रभानु सिंह पटेल, राहुल द्विवेदी, धर्मेंद्र मौर्य, शिवम गुप्ता, नसीम अली, हनीफ अहमद, अब्दुल राजिक, रामबाबू सिंह, अरविंद सिंह राणा, हरीश कुमार सविता, शत्रुघ्न मौर्य, अब्दुल गनी, सोहनलाल आदि मौजूद रहे…
