फतेहपुर। शनिवार की मध्यरात्रि रोशनदान के सहारे घुसे चोरों ने मोबाइल शाप से 14 लाख 60 हजार की नगदी के साथ 10 लाख कीमत के मोबाइल चोरी कर लिये… पीडि़त दुकानदार की सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम ने सीसीटीवी फुटेज चेक करने के साथ ही जांच पड़ताल में जुट गई…
जानकारी के अनुसार सरदार गोविंद सिंह की वर्मा चौराहा कलक्टरगंज साईं मन्दिर के निकट खालसा मोबाइल के नाम से मोबाइल शाप है… शुक्रवार लगभग साढ़े दस बजे दुकान बंद हुई थी… शनिवार व रविवार को लॉकडाउन के कारण भी दुकान बंद थी… पीडि़त ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार मध्य रात्रि को दुकान में बनी खिड़की के सहारे उतरे चोरों ने एक सप्ताह के बिक्री की रकम 14 लाख 60 हजार रुपये व 10 लाख रुपये के कीमती मोबाइल चोरी कर ले गये… स्थानीय लोगों द्वारा चोरी की सूचना दिए जाने से पहुँचे दुकानदार गोविंद सिंह ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी… मोबाइल दुकान से लाखों की चोरी की सूचना से हड़कम्प मच गया…. आनन-फानन सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह, बाकरगंज चौकी प्रभारी अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी समेत भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर जांच मे जुट गये… सूचना पर पहुँची फॉरेंसिक विभाग की टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही घटना स्थल की छानबीन की और साक्ष्य एकत्र किये… मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी संजय सिंह भी मौके पर पहुँचे और पीडि़त दुकानदार से जानकारी हासिल करते हुये सदर कोतवाल को जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया… सदर कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया कि मोबाइल शाप में चोरी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है… खुलासे के लिये टीमें गठित की जा रही है… जल्द ही घटना का अनावरण किया जायेगा… शहर के अन्दर मोबाइल शॉप से हुई साढ़े चौबीस लाख की चोरी से व्यापारियों में रोष व दहशत है…

By Sarvare Alam

(Editor) Sarvare Alam is Editor of VTV India (vtvindia.in) and his qualification is MAJMC.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *