फतेहपुर। वैश्विक महामारी कोरोना जब पूरे देश में फैला था तब भी नगर पालिका परिषद के सफाई विभाग द्वारा अपनी जान की परवाह किये बगैर शहर क्षेत्र में बेहतर साफ-सफाई की गयी थी… उनके इस कार्य को देखते हुए शनिवार को व्यापार मण्डल मिश्रा गुट के युवा जिलाध्यक्ष की ओर से सफाई कर्मियों का फूल-माला व अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
शहर के कलक्टरगंज स्थित अभिलाषा गार्डेन में व्यापार मंडल मिश्रा गुट के युवा जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह चंदेल द्वारा सफाई कर्मियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया… जिसमें सफाई नायक नफीस के अलावा अन्य चौदह सफाई कर्मियों को कोरोना महामारी के समय में साफ सफाई कार्य करने के लिए फूल-माला पहनाकर व अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया… युवा जिलाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल के दौरान सफाई कर्मियों ने अपनी जान की परवाह नहीं की और सभी वार्डों में बेहतर साफ-सफाई की… जिससे वह सम्मान के हकदार हैं… उन्होने कहा कि सफाई कर्मियां ने वार्ड नंबर 27 कलक्टरगंज में बेहतर साफ-सफाई करने के लिए सम्मानित किया गया… इस मौके पर महामंत्री मुशीर अहमद शब्बू, संगठन मंत्री सर्वेश कुमार शर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे…
